पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बेसरन वैली में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के फोटो स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी कर दिए हैं।
साथ ही इन आतंकवादियों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।
यह हमला मंगलवार दोपहर 2:45 बजे हुआ था। उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे और बुधवार सुबह भारत लौट आए।

सुबह गृहमंत्री अमित शाह ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से बातचीत की।



सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों की पहचान कर ली है। इनमें सुलेमान शाह, अबु तल्हा और आसिफ फौजी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि कुल चार आतंकी इस हमले में शामिल थे।
हमले के दौरान आतंकी सेना जैसी वर्दी में थे। उनके पास अमेरिकी हथियार थे, जिनमें M4 और AK-47 राइफलें शामिल थीं। वे एक-एक कर पर्यटकों के पास गए, बंदूक दिखाकर रोका, बच्चों और महिलाओं को अलग किया और पुरुषों से नाम पूछे। जिन पर शक हुआ कि वे हिंदू हैं, उन्हें गोली मार दी गई।

उत्तर प्रदेश के 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी जिनकी शादी 12 फरवरी को हुई थी। 17 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने आए थे। हमले के दौरान उनसे नाम पूछा गया और फिर गोली मार दी गई।

इस हमले में मारे गए नेवी ऑफिसर विनय नरवाल के दादा ने कहा कि दोषियों को खोजा जाए और उन्हें मौत के अलावा कोई सज़ा न दी जाए।
हमले के बाद एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें विनय नरवाल मृत अवस्था में ज़मीन पर पड़े थे। उनके पास उनकी पत्नी हिमांशी गहरे दुख में बैठी थीं। इस तस्वीर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एक नवविवाहित जोड़ा जिसने ज़िंदगी की नई शुरुआत ही की थी। कैसे कायर आतंकियों की वजह से बिखर गया।
आतंकियों ने किसी से कलमा पढ़वाया, किसी के कपड़े उतरवाए, ID चेक की, और जिस पर भी शक हुआ उन्हें गोली मार दी।
हमले में 27 लोगों की मौत हुई और 17 घायल हैं। घटनास्थल पर करीब 60 से 70 राउंड फायरिंग के सबूत कारतूसों के ज़रिए मिले हैं।
हमले में मारे गए लोगों के नाम-
शुभम द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), समीर गुहार (पश्चिम बंगाल), हेमंत सुहास जोशी (महाराष्ट्र), भरत भूषण (कर्नाटक), यतेश परमार (गुजरात), मंजूनाथ राव (कर्नाटक), दिलीप दसाली (महाराष्ट्र), सैयद आदिल हुसैन शाह (जम्मू-कश्मीर), नीरज उधवानी (उत्तराखंड), एन. रामचंद्र (केरल), विनय नरवाल (हरियाणा), शैलेषभाई कलाठिया (गुजरात), कस्तूबा गवंतोय (महाराष्ट्र), सुमित परमार (गुजरात), मधुसूदन सोमिसेट्टी (कर्नाटक), सुदीप नेवपाने (नेपाल), जे. सचंद्रा मोलि (आंध्र प्रदेश), प्रशांत कुमार सतपथी (उड़ीसा), मनीष रंजन (बिहार), अतुल श्रीकांत मोनी (महाराष्ट्र), टेजेहयलिंग (अरुणाचल प्रदेश), संजय लक्ष्मण लाली (महाराष्ट्र), सुशील नाथ्याल (मध्य प्रदेश), संतोष जागधा (महाराष्ट्र), दिनेश अग्रवाल (चंडीगढ़), बिटन अधिकारी (पश्चिम बंगाल) और बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (UAE) शामिल हैं।
(नोट: बिटन अधकेरी का नाम मंगलवार को जारी सूची में था, लेकिन बुधवार की सूची में नहीं है।
पहलगाम हमला: कश्मीर की बर्फीली वादियों और हसीन नजारों में छिपा था खौफनाक मौत का मंजर
जम्मू-कश्मीर: घूमने गए जयपुर के टूरिस्ट, आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली