पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमलावरों और साजिश रचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा- अब इनको मिट्टी में मिला देंगे।
आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि
“साथियों, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है।
इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, तो किसी ने अपना जीवनसाथी। इनमें से कोई बंगला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई मराठी था, कोई ओड़िया, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था। आज उन सबकी मृत्यु पर कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है।
PM मोदी बोले- पर्यटकों पर नहीं, भारत की आत्मा पर हमला करने का प्रयास किया गया है।
स्पष्ट शब्दों में कहता हूं- जिन्होंने हमला किया है उन आतंकियों को और इस साजिश को रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे।”

इधर, राजस्थान में भी शोक की लहर रही। हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।
नीरज के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। उनके बड़े भाई किशोर ने मुखाग्नि दी। यह क्षण उधवानी परिवार के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए बेहद दुखद था।

नीरज की पत्नी आयुषी हाथ जोड़े पार्थिव देह के पास खड़ी थीं, आंसू थम नहीं रहे थे। परिजन उन्हें संभालते रहे।
बता दें कि हमले में नीरज को उनकी पत्नी आयुषी के सामने ही कायर आतंकियों ने गोली मार दी थी।
CM ने पोंछे मां के आंसू
नीरज को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी मालवीय नगर स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे।

मुख्यमंत्री को देखते ही नीरज की मां ज्योति देवी बिलख-बिलख कर रोने लगीं। सीएम ने उनके आंसू पोंछे और डिप्टी सीएम ने सांत्वना दी।
आतंकी हमले से जुड़ी अन्य खबरें-
जयपुर के इंजीनियर को आतंकी ने पत्नी के सामने मारी गोली
पहलगाम हमला: आतंकियों की तस्वीर वायरल, 27 लोगों की मौत, PM मोदी भारत लौटे
पहलगाम हमला: कश्मीर की बर्फीली वादियों और हसीन नजारों में छिपा था खौफनाक मौत का मंजर
जम्मू-कश्मीर: घूमने गए जयपुर के टूरिस्ट, आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली