राजस्थान न्यूज: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे सवाल खड़े किए।
आशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। उन्होंने स्टडी की है, पीकेसी ईआरसीपी इस योजना को नया नाम दिया गया है यह सब बकवास है। जब खुद ही कह रहे हैं कि 9 साल तक कुछ नहीं होने वाला, तो फिर जनता को क्यों बेवकूफ बना रहे हैं? वसुंधरा राजे को मालूम है कि यह जो नया एग्रीमेंट हुआ है, इसमें कोई दम नहीं है। यह 10-15 साल भी नहीं आने वाला है।
वसुंधरा राजे से शिकायत मेरी यह है कि वह दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, लेकिन केवल झालावाड़ की बात कर रही हैं कि झालावाड़ में पानी नहीं आएगा। यह गलत है। उनको राजस्थान की बात करनी चाहिए।
अगर वसुंधरा राजे में राजनीतिक ईमानदारी है, तो प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर यह बताना चाहिए कि अभी जो नया प्रोजेक्ट है पीकेसी ईआरसीप इसमें दम है या जब वह मुख्यमंत्री थीं, उस समय जो ईआरसीपी बनी थी, उसमें दम था। जब हमारी सरकार आई, हमने इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया।
छुआछूत को बताया मानवता पर धब्बा, RSS को घेरा
गहलोत ने कहा कि इस घटना का हम सबने विरोध किया है। छुआछूत 21वीं सदी में मानवता पर कलंक है। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसे राजनीति से कोई मतलब नहीं है, तो फिर वह आगे आकर इसके खिलाफ अभियान क्यों नहीं चलाता? बीजेपी पार्टी उनकी सोच की है, तो क्यों नहीं वे खुद सामने आकर छुआछूत को दूर करने की बात करें?
अगर मोहन भागवत वास्तव में मानते हैं कि दलित, आदिवासी और ट्राइबल समुदाय हिंदू हैं, तो सबसे ज्यादा जिम्मेदारी किसकी बनती है? जब सरकार बीजेपी की है और आरएसएस उनका समर्थन करती है। उन्हें खुद आगे आकर देश में छुआछूत खत्म करने का आह्वान करना चाहिए।
अब मंदिर में जाकर गंगाजल छिड़कने जैसी घटनाएं हो रही हैं यह सोच बीजेपी और आरएसएस की ही है। यह हमारा उन पर आरोप है। अगर यह गलत है, तो उन्हें इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
बीजेपी वालों को आगे आकर कहना चाहिए कि अशोक गहलोत गलत हैं और वे छुआछूत का विरोध करते हैं। अगर ऐसा नहीं करते तो सबको पता है कि बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता में छुआछूत शामिल है।
राजस्थान न्यूज: भाजपा व कांग्रेस के नेता खुलेआम कर रहे अपराध
राजस्थान न्यूज: जिस बेटे को साथ बैठाकर पिलाई शराब, उसी ने उतारा मौत के घाट
राजस्थान न्यूज: पिता की स्मृति में बेटे ने बनवाया करोड़ों की लागत से भव्य पार्क