राजस्थान न्यूज: हनुमानगढ़ जिले के धन्नासर कस्बे में अवैध खनन की जांच के लिए पहुंचे बीकानेर खान विभाग में पदस्थ विजिलेंस ऑफिसर मुकेश मंगल का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वे बीते पांच दिनों से टीम के साथ वहीं ठहरे हुए थे और फील्ड सर्वे कर रहे थे। सुबह करीब 7 बजे सीने में तेज दर्द उठने पर उन्होंने तुरंत अपने सहकर्मी को फोन कर सूचना दी, लेकिन जब साथी होटल पहुंचे तो वे बेहोश हालत में बिस्तर पर मिले। तुरंत रावतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक के भतीजे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 59 वर्षीय मुकेश मंगल धौलपुर के बाड़ी कस्बे के निवासी थे और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों की विजिलेंस जांच का दायित्व संभाल रहे थे।
वे इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले थे। परिवार में पत्नी संगीता, बड़ा बेटा तलब जो बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और छोटा बेटा जो जयपुर में कार्यरत है।
राजस्थान न्यूज: घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, पेट्रोल-डीजल टैक्स भी बढ़ा
राजस्थान न्यूज: बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, पड़ोसी से था संपत्ति विवाद