राजस्थान न्यूज: भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक को एक महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया।
महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने आरोपी टीचर को दबोच लिया और पास के बिजली के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से छुड़ाया।
दरअसल, घटना गुरुवार देर रात करीब 2 बजे की है। आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो जरुबर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है। वह मूल रूप से ललिता मुढ़ीया का रहने वाला है।
पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसका पति ईंट भट्टे पर काम करने गया हुआ था। इसी दौरान अमित बाइक से महिला के घर पहुंचा और दीवार फांदकर घर में घुस गया। महिला उस वक्त अपने कमरे में सो रही थी। आरोपी सीधे उसके कमरे में गया और जबरन अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसका मुंह तकिए से दबा दिया, लेकिन महिला ने खुद को छुड़ाकर शोर मचाया और बाहर भाग गई।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसे नजदीकी बिजली के खंभे से बांध दिया और लाठियों से पीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को लोगों द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पिटाई से आरोपी बेहोश हो गया था।
राजस्थान न्यूज.
सूचना मिलने पर हलैना थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को शांतिभंग की धारा में हिरासत में लिया गया है। महिला की शिकायत दर्ज की जा रही है और शुक्रवार को मेडिकल जांच करवाई जाएगी। मामले की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: मां के साथ चल रही बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी
राजस्थान न्यूज: बेटा न होने पर जुड़वा बेटियों संग पत्नी को सड़क पर छोड़ा
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे ने थाना तोड़कर अपराधी छुड़ाया, एईएन को मारने की धमकी