Tuesday, April 15, 2025
Homeराजनीतिराजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO

राजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO

विधायक इंदिरा मीणा- बीजेपी है तो क्या गुंडाराज चलेगा?

राजस्थान न्यूज: प्रदेश की राजनीति अब सड़क, स्कूल, अस्पताल जैसे विकास के मुद्दों से भटककर शिलापट्टों और नामों की लड़ाई में उलझती नजर आ रही है।

दरअसल, सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे का है, जहां रविवार देर रात अंबेडकर प्रतिमा के पास लगे नाम की पट्टी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए।

राजस्थान न्यूज: पट्टी बदली, विवाद भड़का

दो साल पहले बौंली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। हाल ही में यहां पीडब्ल्यूडी की ओर से चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी दौरान प्रतिमा के नीचे लगी पट्टियों में से विधायक इंदिरा मीणा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम वाली पट्टी को हटा दिया गया।

सूचना मिलते ही विधायक रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने अपना नाम नीचे पड़ा देखा, उनका गुस्सा फूट पड़ा। इसी दौरान भाजपा के बौंली मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित  वहां मौजूद थे। बहसबाजी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई।

विधायक कार पर चढ़ीं, भाजपा नेता की शर्ट फाड़ी

विवाद उस समय और उग्र हो गया, जब हनुमत दीक्षित अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकलने लगे। विधायक इंदिरा meena ने उन्हें रोकते हुए कार पर चढ़कर विरोध जताया और गाड़ी पर लात मारते हुए उनकी शर्ट तक फाड़ दी।

इस बीच विधायक ने कहा कि “बीजेपी है तो क्या गुंडाराज चलेगा?

स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम चंद्रप्रकाश वर्मा, एएसपी नीलकमल के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

विधायक की बजाय भाजपा नेता कुमावत से कटवाया थाने का फीता

नए थाने के उद्घाटन के दौरान आईजी अजयपाल लांबा ने फीता काटने के लिए गजानंद कुमावत को कैंची थमाई। गजानंद 2023 के विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। यह देख विधायक वीरेंद्र सिंह भड़क गए और उन्होंने कैंची छीनकर आईजी से खुद फीता काटने को कहा। लेकिन आईजी ने दोबारा कैंची कुमावत….पूरी खबर जानें….खाटूश्यामजी न्यूज: विधायक की बजाय भाजपा नेता कुमावत से कटवाया थाने का फीता

राजस्थान न्यूज: भाजपा व कांग्रेस के नेता खुलेआम कर रहे अपराध

नागौर न्यूज: जनप्रतिनिधियों पर हावी होती ब्यूरोक्रेसी, अधिकारी ने किया डांगा का पत्र वायरल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!