राजस्थान न्यूज: कोटा के सांगोद इलाके के हींगी गांव में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
छात्राओं ने विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेश कुमार मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले का वीडियो खुद छात्राओं ने बनाकर वायरल किया है।
दरअसल, छात्राओं द्वारा बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद आरोप लगाया गया कि विद्यालय के प्रिंसिपल छात्राओं के साथ मारपीट करते हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। यह वीडियो स्कूल परिसर में ही रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि ये कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इस तरह की घटनाएं लगातार होती रही हैं। मामला तब गंभीर हुआ जब एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे वार्डन रूम में ले जाकर लोहे के पाइप से पीटा गया।
छात्राओं का आरोप
छात्राओं का कहना है कि हमारे हॉस्टल के जो प्रिंसिपल सर हैं उन्होंने हमारे साथ बहुत गलत किया है, वह हमें मारते-पीटते हैं। वहीं एक छात्रा कहती है कि उसे वार्डन रूम में ले जाकर पीटा गया और लोहे के पाइप से भी मारपीट की गई। छात्राओं का कहना है कि यह एक लड़की की बात नहीं है, उन्होंने बहुत सी लड़कियों के साथ मारपीट की है। रूम से पहले निकालते हैं फिर मारपीट करते हैं, बिना बताएं रात को लड़कियों के रूम में आ जाते हैं।
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में खाने की चीज़ों में मिलावट होती है और पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। जब भी छात्राएं कोई शिकायत करती हैं तो उन्हें टीसी काटने की धमकी दी जाती है या फिर मारपीट की जाती है। बड़ी लड़कियों के साथ भी मारपीट होती है और उनके कपड़ों को लेकर बार-बार टोका जाता है। एक छात्रा ने कहा कि वार्डन की नज़रें भी लड़कियों पर ठीक नहीं हैं। यहां तक कि जब उनके अभिभावक हॉस्टल में मिलने आते हैं तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता है।
प्रिंसिपल की सफाई
प्रिंसिपल सुरेश कुमार मीणा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विद्यालय में 465 छात्राएं रहती हैं और छोटी-मोटी बातों पर संस्था प्रधान होने के नाते उन्हें सख्ती से समझाना पड़ता है।
उन्होंने कहा, “मारपीट के जो वीडियो दिखाए जा रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। मैं विद्यालय और हॉस्टल को अच्छे से चलाने की कोशिश करता हूं। छात्राएं मेरे व्यवहार और कार्य से संतुष्ट होंगी, तभी ऐसा बोल रही होंगी। मैंने किसी भी छात्रा की पिटाई नहीं की है। कई बार छात्राएं आपस में झगड़ जाती हैं, तो उन्हें समझाने के लिए थोड़ा सख्त होना पड़ता है।”
राजस्थान न्यूज: इंस्टा पर हुई दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग और दो साल तक रेप; लाखों रुपए ऐंठे
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे