राजस्थान न्यूज: कोटा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान एक युवक द्वारा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाए जाने का मामला सामने आया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि यह नारा गलती से जुबान फिसलने के कारण निकल गया।
दरअसल, 25 अप्रैल दोपहर को कोटा शहर के घंटाघर क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
करीब 150-200 लोगों ने नमाज के बाद मकबरा से घंटाघर तक रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवादियों को फांसी दो’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
इसी दौरान एक युवक ने ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगा दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी इस नारे को दोहराया, जो कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान की और उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक ने पूछताछ में बताया कि उसकी मंशा देश विरोधी नहीं थी और नारा गलती से जुबान फिसलने के कारण निकल गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरे राजस्थान में सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है, और किसी भी तरह की भड़काऊ टिप्पणी या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: आधी रात महिला के कमरे में घुसा टीचर, तकिए से दबाया मुंह, फिर… VIDEO
राजस्थान न्यूज: हादसे में मां-बेटा और बहु की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी