राजस्थान न्यूज: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को झटका देते हुए सोमवार 7 अप्रैल को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी।
अब दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 803 रुपये का था। इस बढ़े हुए मूल्य की घोषणा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की।
इसी के साथ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में भी 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस बढ़े हुए शुल्क का बोझ आम जनता पर नहीं डाला जाएगा, बल्कि इसे तेल कंपनियां स्वयं वहन करेंगी। इससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।
वर्तमान में सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपये और डीजल पर 17.80 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगेगा।
हरदीप सिंह पुरी ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट को देखते हुए यह ड्यूटी बढ़ोतरी की गई है। यदि कच्चा तेल आगे और सस्ता होता है तो पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में भी कटौती की संभावना बन सकती है।
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी आसाराम को जुलाई तक जमानत
राजस्थान न्यूज: बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, पड़ोसी से था संपत्ति विवाद