राजस्थान न्यूज़: 21 वर्षीय युवती ने अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि एक गलती के कारण उसके साथ बार-बार बलात्कार होता रहा, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। आरोपी ने उसे शादी के बंधन में बांध लिया था।
दरअसल, यह अपराध की घटना दोस्ती से शुरू होती है जो बाद में प्रताड़ना में बदल जाती है। जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में रहने वाली एक युवती की मुलाकात एक युवक से होती है। दोनों के बीच अच्छी बातचीत के बाद दोस्ती हो जाती है।
आरोपी उसे सुरक्षित महसूस करवाता है, ताकि वह उससे मिलने के लिए तैयार हो जाए। एक दिन वह उसे मिलने बुलाता है और अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचता है। युवती के वहां पहुंचने पर आरोपी उसका अपनी कार में स्वागत करता है। कुछ समय बात करने के बाद वह युवती को खाना ऑफर करता है।
आरोपी खाने में पहले ही नशे की दवा मिला देता है। जिससे युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। इस दौरान आरोपी उससे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लेता है। युवती को कुछ भी होश नहीं रहता।
आरोपी उसे घर छोड़कर चला जाता है। फिर कुछ दिनों बाद वह युवती को मिलने बुलाता है। युवती उससे पूछती है कि पिछली बार उसे कुछ याद क्यों नहीं, क्या हुआ था? आरोपी समझ जाता है कि उसका भेद खुलने वाला है। वह युवती को जबरन आर्य समाज ले जाकर उससे शादी कर लेता है।
इसके बाद वह उसके साथ बलात्कार करता है, ताकि यह सब कानूनी लगे। जब युवती इसका विरोध करती है तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता है। किसी को कुछ न बता सके इसलिए वह उसका मोबाइल भी तोड़ देता है।
इन सभी परेशानियों से तंग आकर पीड़िता हिम्मत जुटाती है और सिंधी कैंप थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राजस्थान न्यूज: एडीजी बोले- जिले में 500-1000 लोग अभी भी गिरफ्तार होंगे
राजस्थान न्यूज: फैक्ट्री में गैस लीक से मालिक समेत दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
राजस्थान न्यूज: मासूमों से कुकर्म करने वाला बाबा गिरफ्तार, अश्लील वीडियो मिले