राजस्थान न्यूज: राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा (RHJS) के तहत जिला जज कैडर में पदोन्नति से जुड़ी मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया।
हैरान करने वाली बात यह रही कि परीक्षा में शामिल किसी भी उम्मीदवार को सफल नहीं माना गया।

99 न्यायिक अधिकारियों में से कोई भी नहीं चुना गया
हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संवर्ग के 99 न्यायिक अधिकारियों से जिला जज कैडर में प्रमोशन के लिए आवेदन मंगवाए थे। इसके लिए मार्च 2025 में सीमित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन कोई भी उम्मीदवार तय मापदंडों पर खरा नहीं उतर सका।
हाईकोर्ट ने जारी किया आधिकारिक नोटिस
राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर के परीक्षा प्रकोष्ठ द्वारा 8 अप्रैल 2025 को नोटिस संख्या RHC/Exam Cell/RJS/DJC/2024/1675 जारी किया गया। इसमें कहा गया-
“Notification No. RHC/Exam Cell/ RJS/DJC/2024/1728 dated 09.07.2024 के अनुपालन में यह सूचित किया जाता है कि जिला जज कैडर में पदोन्नति हेतु 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित सीमित प्रतियोगी परीक्षा-2024 का परिणाम निम्नानुसार घोषित किया जाता है- ‘NONE FOUND SUITABLE’।”
इसका मतलब साफ है कि परीक्षा में शामिल कोई भी उम्मीदवार उपयुक्त नहीं पाया गया।
राजस्थान न्यूज: बेटे ने पिता के गले में घोंपी कैंची, भाई को कहा- मैंने मार दिया
राजस्थान न्यूज: 25 वर्षीय विवाहित ने किया सुसाइड, पिता बोले- बेटी को टॉर्चर किया
राजस्थान न्यूज: विवादित बयान पर भाजपा ने किया पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को निलंबित