राजस्थान न्यूज: झुंझुनू जिले के धनूरी इलाके के लूटू गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के शराब के ठेके पर पिता-पुत्र साथ बैठकर शराब पी रहे थे।
जब पैसे देने की बात आई तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बेटे ने पास पड़े पत्थर से पिता का सिर कुचल दिया।
दरअसल, लूटू गांव निवासी जगदीश सोनी खेती-बाड़ी का काम करते थे। उनके पांच संतानें हैं, जिनमें दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दीपक प्राइवेट नौकरी करता है जबकि छोटा बेटा किशनलाल शराब की लत के कारण घर में ही पड़ा रहता है। शराब की लत केवल किशनलाल को ही नहीं बल्कि पिता जगदीश को भी थी। दोनों अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते रहते थे।
बुधवार आधी रात को किशनलाल और जगदीश घर से निकले। गांव के ठेके से शराब की बोतल खरीदी। एक जगह बैठकर दोनों शराब पीने लगे। पीते-पीते पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई, जो झगड़े तक पहुंच गई। इस बार किशनलाल ने आपा खो दिया। आसपास कोई नहीं था। ऐसे में पास में पड़ा बड़ा सा नुकीला पत्थर उठाकर उसने ताबड़तोड़ वार पिता जगदीश के सिर पर कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता का खून किशनलाल के हाथों में लग चुका था। घबराहट में उसने शव को जैसे-तैसे अपने घर पहुंचाया। अपनी बहनों को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बना दी। इसके बाद सुबह का इंतजार करते हुए उसने बड़े भाई दीपक को फोन कर बताया कि पिता की मौत हो गई है। दीपक को छोटे भाई की बातों पर विश्वास नहीं हुआ, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो किशनलाल पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जगदीश के सिर पर गहरे घाव को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला माना गया।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की। गुरुवार को बड़े भाई दीपक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान न्यूज: पिता की स्मृति में बेटे ने बनवाया करोड़ों की लागत से भव्य पार्क
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से 4 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई समेत 4 गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: पार्किंग विवाद में मैकेनिक की हत्या, मालिक के तोड़े हाथ-पैर, VIDEO