राजस्थान न्यूज: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के दौरान बूंदी के कॉलेज केंद्र पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में 24 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए।
दरअसल, बूंदी के माटूडा स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज में शनिवार को जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा से पहले उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने परीक्षार्थियों पर हमला कर दिया।
इस हमले में करीब 24 अभ्यर्थी घायल हो गए, जिनमें सोनिया गुर्जर नामक युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। सोनिया ने बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे अन्य परीक्षार्थियों के साथ केंद्र के बाहर खड़ी थी, तभी मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। सभी को डंक लगे और भगदड़ की स्थिति बन गई। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल टीम बुलवाई और घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। परीक्षा के दौरान सोनिया अचेत हो गई, जबकि वह 20 से अधिक प्रश्न हल कर चुकी थी।
चेहरे की सूजन और सिरदर्द के कारण उसकी आंखें तक नहीं खुल पा रही थीं। फिलहाल उसका इलाज जारी है और सूचना पर उसके पिता भी अस्पताल पहुंचे।
वहीं, बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अभ्यर्थी मेटल की जिप या हुक लगे कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र पर न आएं।
इसके बावजूद कई अभ्यर्थी ऐसे पैंट पहनकर पहुंचे जिनमें धातु के हुक या जिप लगे हुए थे। उन्हें परीक्षा में शामिल होने से पहले ये हटवाने को कहा गया। इसके कारण पुरुष अभ्यर्थी इधर-उधर भटकते नजर आए कोई मैकेनिक की दुकान पर पहुंचा, कोई दर्जी की तलाश करने लगा। कुछ ने नजदीकी कपड़े की दुकान से पजामा खरीदकर पैंट वहीं छोड़ दी।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पहले ही कुर्ता-पजामा ड्रेस कोड लागू किया गया था। वहीं महिला अभ्यर्थियों को सलवार-सूट, चुन्नी, साड़ी या पूरी आस्तीन का कुर्ता-ब्लाउज पहनने की अनुमति दी गई थी। साथ ही, टी-शर्ट या शर्ट में मेटल की चेन, हुक या बटन न होने का निर्देश भी दिया गया था।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच के दौरान अभ्यर्थियों से हाथ में पहना कड़ा, गले में डाली रुद्राक्ष की माला, अंगूठियां और अन्य धातु की वस्तुएं भी उतरवाई गईं। महिला अभ्यर्थियों के बालों की भी जांच की गई, क्योंकि नियमों में केवल रबर बैंड और सामान्य हेयर पिन की अनुमति थी।
शनिवार को प्रदेशभर के 38 जिलों के 1278 केंद्रों पर यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। कुल 803 पदों के लिए 8,20,942 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इस दौरान नागौर से अभ्यर्थियों को बसों की समस्या का सामना करना पड़ा, जबकि अजमेर बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई।
राजस्थान न्यूज: BJP नेता की दर्दनाक मौत, पड़ोसी ने सिर पर फेंका पत्थर तोड़ी रीढ़ की हड्डी
राजस्थान न्यूज: जिस बेटे को साथ बैठाकर पिलाई शराब, उसी ने उतारा मौत के घाट
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से 4 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई समेत 4 गिरफ्तार