राजस्थान न्यूज: चित्तौड़गढ़ जिले से आए छह युवकों ने नीमच जिले (मध्यप्रदेश) के सिंगोली थाना क्षेत्र में रविवार रात हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी चित्तौड़गढ़ के अलग-अलग इलाकों से हैं और नशे में धुत होकर लूट की नीयत से मंदिर पहुंचे थे।
दरअसल, हमले की रात सभी आरोपी तीन बाइकों पर सवार होकर कछाला गांव पहुंचे, जहां जैन संत शैलेष मुनि, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे। आरोपियों ने पहले मंदिर के बाहर बैठकर शराब पी, फिर संतों से रुपयों की मांग की। मुनियों द्वारा इनकार करने पर उन्होंने लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। गिरफ्तार किए गए युवकों में शामिल हैं राजू पिता भगवान, बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल, गणपत पिता राजू नायक, और गोपाल पिता भगवान, सभी निवासी चित्तौड़गढ़। इनके साथ एक नाबालिग भी शामिल है, जिसकी पहचान कानूनन गोपनीय रखी गई है।
दो आरोपी मौके पर पकड़े गए
हमले के दौरान एक मुनि किसी तरह सड़क की ओर भागे और वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार से मदद मांगी। उस युवक ने जैन समाज और ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए, जिन्हें देख चार हमलावर फरार हो गए, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद घायल मुनियों को सिंगोली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जैन धर्म की परंपराओं के अनुसार उन्होंने रात में इलाज करवाने से इनकार कर दिया। बाद में उन्हें जैन स्थानक भवन में ठहराया गया जहां सोमवार सुबह उपचार शुरू किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: पुलिस हिरासत में मौत, पिता बोले- बेटे को टॉर्चर कर मार दिया
राजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO
राजस्थान न्यूज: कार-ट्रेलर भिड़ंत 6 माह की बच्ची समेत माता-पिता, दादा-दादी की मौत