राजस्थान न्यूज: जोधपुर में परिवहन विभाग की सब-इंस्पेक्टर अंजू बोहरा (47) की बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।
सुबह चौपासनी क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दूसरा अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई।
बुधवार सुबह लगभग 7 बजे अंजू बोहरा अपने सहयोगी सुमेरसिंह के साथ ड्यूटी पर पहुंची थीं। उन्होंने दो वाहनों का चालान भी किया, लेकिन इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। पहले उन्होंने उल्टी जैसा महसूस होने की बात कही, फिर अस्पताल जाने की इच्छा जताई। हालांकि, उन्होंने पहले घर जाने की बात कही और पति के साथ वहां कुछ देर रुकने के बाद एमडीएम हॉस्पिटल पहुंचीं। अस्पताल में जांच के दौरान उन्हें दूसरा अटैक आया और 7:30 बजे उनका निधन हो गया।
अंजू बोहरा करीब 9 साल से परिवहन विभाग में कार्यरत थीं और पिछले साढ़े चार साल से जोधपुर में अपनी सेवाएं दे रही थीं।
अंजू के परिवार में उनके पति और दो बेटे हैं। जिनमें से एक अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा इंजीनियरिंग कर रहा है। उनके अंतिम संस्कार का आयोजन गुरुवार दोपहर किया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे
राजस्थान न्यूज: घर लौट रहे आर्मी हवलदार को पिकअप ने कुचला
राजस्थान हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू पर लगाई रोक