राजस्थान न्यूज: कोटा में नाबालिग से चार दिन तक गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सहेली के भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब उन्हें पता चला था कि पुलिस उनके पीछे है, तो नाबालिग को छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची के घर वापस नहीं लौटने पर 7 अप्रैल को नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। बच्ची 3 अप्रैल को दादा-दादी के घर से सहेली के घर पढ़ाई के लिए निकली थी। वहां से सहेली के भाई ने उसका अपहरण किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी 19 से 20 वर्ष की आयु के हैं। उनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी।
पूरा मामला–
कोटा में रहने वाला एक साधारण परिवार जिसमें एक 14 वर्षीय बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती थी। 2 अप्रैल को माता-पिता को कोई जरूरी काम आ गया। बच्ची को अकेला घर में नहीं छोड़ सकती थी। कोटा में ही बच्ची के दादा-दादी रहते हैं, मां ने उसे उनके यहां छोड़ दिया।
दादा-दादी अपनी पोती देखकर काफी खुश हुए। साथ ही उन पर बच्ची का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी थी। उसकी पढ़ाई भी चल रही थी। एक दिन का गैप रह जाने के कारण वह स्कूल नहीं जा पाई।
3 अप्रैल को उसकी सहेली का फोन आया तो दोनों के बीच पढ़ाई को लेकर बातचीत हुई। सहेली ने उसे कहा कि वह उसके घर आकर पढ़ सकती है, स्कूल का वर्क भी पूरा कर सकती है।
बच्ची अपनी सहेली के यहां चली गई। दोनों ने काफी देर तक पढ़ाई की। इसके बाद घर जाने का समय होने पर सहेली ने कहा कि मेरा भाई तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ देगा।
उसके भाई ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा और उसे स्कूटी पर अपने साथ ले गया। लेकिन उसका इरादा घर छोड़ने का नहीं था। उसने पहले ही मन में सोच लिया था कि उसे क्या करना….पूरी खबर जानें….राजस्थान न्यूज: कोटा में नाबालिग से 4 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई शामिल
राजस्थान न्यूज: सुसाइड से पहले सैलून संचालक ने किए श्याम बाबा के दर्शन, नोट में लिखा-
राजस्थान न्यूज: बेटे ने पिता के गले में घोंपी कैंची, भाई को कहा- मैंने मार दिया