राजस्थान न्यूज: कोटा के नांता इलाके में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसकी शादी मात्र दो महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद से ही उसे पत्नी के किसी और से संबंध होने का शक था।
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय बंटी की शादी फरवरी महीने में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसे यह आशंका सताने लगी कि उसकी पत्नी का किसी और युवक से अफेयर है और वह अब भी उसके संपर्क में है। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो उसने इंकार कर दिया, लेकिन बंटी के पास कथित रूप से एक वीडियो था जिसमें उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ नजर आ रही थी। यह वीडियो उसने अपने बड़े भाई हरिशंकर को भी दिखाया था।
इसके बाद पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने लगे। बंटी हर वक्त पत्नी पर शक करने लगा। इस वजह से पत्नी तीन दिन पहले अपने मायके चली गई।
पत्नी के जाने के बाद बंटी डिप्रेशन में चला गया। गुरुवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसके भाई ने कमरे में देखा तो वह फंदे से लटका मिला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मृतक के बड़े भाई ने नांता थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि बंटी का ससुराल वालों से भी विवाद हुआ था और वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे ने थाना तोड़कर अपराधी छुड़ाया, एईएन को मारने की धमकी
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: आधी रात महिला के कमरे में घुसा टीचर, तकिए से दबाया मुंह, फिर… VIDEO