राजस्थान न्यूज: पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा जहां कोटा में एक मैकेनिक की गर्दन और पीठ पर चाकू से वार कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल मैकेनिक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के बाहर मृतक की पत्नी और अन्य परिजन इकट्ठा हो गए हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिजन घटना को लेकर आक्रोशित हैं।
दरअसल, 34 वर्षीय मैकेनिक सुरेंद्र यादव श्रीनाथपुरम सेक्टर-C में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। वह कोटा के अहिंसा सर्किल पर स्थित इश्तिहाक की वर्कशॉप में काम करता था। यह इलाका काफी व्यस्त रहता है जिस कारण वहां गाड़ियों की आवाजाही बनी रहती है।
गुरुवार रात करीब 9:30 बजे वर्कशॉप बंद करने के बाद सुरेंद्र, वर्कशॉप मालिक इश्तिहाक के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर घर जाने ही वाला था। तभी एक कार आकर उनकी गाड़ी के सामने खड़ी हो गई। गाड़ी साइड करने को लेकर कहासुनी हो गई। इश्तिहाक और सुरेंद्र जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे, कार सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने पहले सुरेंद्र को पकड़ा और उसकी गर्दन व पीठ पर चाकू से वार किया जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने इश्तिहाक पर लोहे के सरिए से हमला किया और दोनों को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने दोनों को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां सुरेंद्र की हालत बेहद गंभीर थी। चाकू से किए गए घाव इतने गहरे थे कि अधिक खून बहने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, इश्तिहाक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर महावीर नगर और आरकेपुरम थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का मुआयना किया। अस्पताल पहुंचकर पुलिस टीम ने परिजनों से बातचीत की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: कोटा में नाबालिग से 3 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई शामिल
राजस्थान न्यूज: सुसाइड से पहले सैलून संचालक ने किए श्याम बाबा के दर्शन, नोट में लिखा-
राजस्थान न्यूज: PWD XEn के पास ACB को मिली 4 करोड़ की अवैध संपत्ति