राजस्थान न्यूज: बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर अंडर ब्रिज के पास तीन बीघा जमीन पर एक भव्य स्मृति पार्क का निर्माण किया गया है, जिसे बिजनेसमैन ओमप्रकाश जांगिड़ ने अपने स्वर्गीय पिता लीलाराम जांगिड़ की याद में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनवाया है।
जिस स्थान पर पहले नगर परिषद का कचरा पॉइंट था, उसे पूरी तरह साफ कर हरियाली से भरपूर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पार्क विकसित किया गया है।
जाटावास, शास्त्री नगर, गांधी नगर, कल्याणपुरा और रेलवे कॉलोनी जैसे इलाकों के लोगों को अब टहलने, व्यायाम करने और सुकून भरे पल बिताने के लिए एक शानदार जगह मिल गई है।
कुल 3767 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस पार्क में दो बड़े एंट्री गेट बनाए गए हैं एक तनसिंह चौहान मार्ग की ओर और दूसरा पश्चिम दिशा में। पार्क में ओपन जिम, सीनियर सिटिजन जोन, वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, योगा स्पेस और पौधारोपण जैसे तमाम आकर्षण शामिल हैं।
ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि उनके पिता शांतप्रिय और मिलनसार स्वभाव के थे, और यही कारण है कि उन्होंने उनकी स्मृति को जीवित रखने के लिए एक ऐसी जगह बनवाई है, जहां लोग सुकून महसूस कर सकें।
पार्क का लोकार्पण स्व. लीलाराम जांगिड़ की धर्मपत्नी छगनीदेवी ने किया इस अवसर पर कलक्टर टीना डाबी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत सहित कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राजस्थान न्यूज: पार्किंग विवाद में मैकेनिक की हत्या, मालिक के तोड़े हाथ-पैर, VIDEO
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से 4 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई समेत 4 गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: सुसाइड से पहले सैलून संचालक ने किए श्याम बाबा के दर्शन, नोट में लिखा-