राजस्थान न्यूज: एक पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हवालात में उनके बेटे को बेरहमी से टॉर्चर कर मार दिया गया। भाई का कहना है कि उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया और न ही कोर्ट में पेश किया गया।
दरअसल, झुंझुनूं के खेतड़ी निवासी रवि ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया था। 24 फरवरी की रात को उसके मकान से 110 क्विंटल ग्वार कट्टों में भरकर रखा गया था जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई गई थी।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई। फुटेज में कुछ लोग गाड़ी में ग्वार के कट्टे ले जाते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अजीतगढ़ के सीपुर निवासी 28 वर्षीय पप्पू राम मीणा को 6 अप्रैल रविवार को अपनी बहन के ससुराल नयाबास जाते वक्त रास्ते में गिरफ्तार कर लिया।
खेतड़ी थाने में पप्पू से पूछताछ की गई। इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिस ने उसे खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीती रात 1:00 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार का कहना है कि वे खेतड़ी थाने में पप्पू से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई। 10 अप्रैल को वे वकील के साथ पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने “पूछताछ चल रही है” कहकर परिजनों को वापस भेज दिया।
वहीं, पिता हनुमान प्रसाद का कहना है कि थाने में बेटे को बेरहमी से पीटा गया। उसके पैरों में सूजन आ गई थी और वह सही से चल भी नहीं पा रहा था। कोर्ट में पेश किए बिना उसे थाने के एक कमरे में बंद करके रखा गया। साथ ही, हनुमान प्रसाद ने आरोप लगाया कि बेटे को रिहा करने के बदले पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपयों की मांग की थी।
झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO
राजस्थान न्यूज: कार-ट्रेलर भिड़ंत 6 माह की बच्ची समेत माता-पिता, दादा-दादी की मौत
राजस्थान न्यूज: BJP नेता की दर्दनाक मौत, पड़ोसी ने सिर पर फेंका पत्थर तोड़ी रीढ़ की हड्डी