राजस्थान न्यूज: जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी को उनकी पत्नी कौशल जोशी के निधन के बाद कोर्ट ने 7 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है।

कौशल जोशी का जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 24 अप्रैल को 900 करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार किया था। सोमवार को उनकी रिमांड अवधि समाप्त हो रही थी और उन्हें विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान पत्नी के निधन की सूचना मिलने पर उनके वकील ने अंतरिम जमानत की अपील की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। पहले उन्हें जेल में वापस ले जाया जाएगा और फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा।
कैसे सामने आया जल जीवन मिशन घोटाला
केंद्र की हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन डालने के लिए करोड़ों के टेंडर निकाले गए थे। जांच में सामने आया कि पुराने पाइपों को नया बताकर भुगतान उठा लिया गया। कई स्थानों पर तो पाइपलाइन डाली ही नहीं गई, लेकिन कागजों में काम पूरा दिखा कर सरकारी खजाने से पैसा निकाल लिया गया।
श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी और श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी के ठेकेदारों पदमचंद जैन और महेश मित्तल ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर जलदाय विभाग से टेंडर हासिल किए। श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी ने 68 में से 31 निविदाओं में L-1 बनकर करीब 859 करोड़ के ठेके हासिल किए। वहीं श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी ने 169 निविदाओं में भाग लिया और 73 में जीतकर 120 करोड़ से अधिक के टेंडर ले लिए।
जांच में यह भी उजागर हुआ कि पदमचंद जैन ने हरियाणा से चोरी के पाइप मंगवाए और उन्हें नया बताकर बिछा दिया।
वहीं कई किलोमीटर में पाइपलाइन बिछाई ही नहीं गई, लेकिन फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान करवा लिया गया। अधिकारियों को इस धोखाधड़ी की जानकारी थी इसके बावजूद राजनीतिक संबंधों के चलते टेंडर दिए गए।
एसीबी और ईडी की संयुक्त कार्रवाई के बाद अब तक पीयूष जैन, पदमचंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: कोटा बंद के दौरान हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे, आरोपी गिरफ्तार; VIDEO
राजस्थान न्यूज: आधी रात महिला के कमरे में घुसा टीचर, तकिए से दबाया मुंह, फिर… VIDEO