राजस्थान न्यूज: यह मामला कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज का है, जहां के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल उनके व्हाट्सएप नंबरों पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजता है।
यू आर ऑलवेज लुकिंग सो प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी।
आई एम सो अट्रैक्टेड, यू सेंड योर पिक।
आई मिस यू…
ये कोई आवारा लड़के के मैसेज नहीं थे, बल्कि कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से भेजे गए थे।
छात्राओं ने इस पूरे मामले की शिकायत कॉलेज एजुकेशन कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर विजय पंचौली से की है।
कैसे फंसाता प्रिंसिपल छात्राओं को
कॉलेज में छात्राओं द्वारा एडमिशन के समय दिए गए मोबाइल नंबरों को प्रिंसिपल अपने फोन में सेव कर लेता और फिर उन पर पर्सनल मैसेज करता।
छात्राएं यह सोचकर उसका नंबर सेव कर लेती थीं कि कॉलेज से संबंधित किसी ज़रूरी सूचना के लिए काम आएगा, लेकिन उसकी मंशा कुछ और होती। प्रिंसिपल उनसे बातें करने की कोशिश करता, बात न करने पर दबाव बनाता, अश्लील मैसेज भेजता और उनकी फोटोज मांगता।
उसने एक लड़की को लिखा- “तुम आज कॉलेज नहीं आई, गेम्स स्टार्ट हो गए। तुम बहुत ज्यादा सुंदर लगती हो बेबी।”
इस तरह वह मीठी-मीठी बातों के ज़रिए लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता।
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर करता था मानसिक शोषण
प्रिंसिपल ने एक ग्रुप बना रखा था जिसमें वह छात्राओं को जोड़ता और उनसे कहता कि अपनी दोस्तों को भी उसमें शामिल करें।
अगर कोई उसकी बात नहीं मानती तो वह फेल करने या कम नंबर देने की धमकी देता। मजबूरी में छात्राओं को उससे बात करनी पड़ती और उसकी बेहूदा बातें सुननी पड़तीं।
ऑफिस में रोक कर अपने पास बैठा लेता
प्रिंसिपल अक्सर छात्राओं को अपने ऑफिस में बुला लेता और फिर लंबे समय तक किसी न किसी लड़की के साथ अकेले अंदर बैठा रहता। वह उन्हें पढ़ाई और परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवाने का लालच देता था। कहता कि अगर वे उसकी बात मानेंगी तो वह उन्हें कभी फेल नहीं होने देगा, इंटरनल मार्क्स में भी बढ़त दिला देगा। कई लड़कियाँ उसकी बातों में आ जाती थीं क्योंकि उन्हें अपने भविष्य की चिंता होती थी। वह उनकी मजबूरी और डर का फायदा उठाता था।
जब भी कोई लड़की उसके कमरे में होती, वह बाहर गार्ड को खड़ा कर देता और साफ़ हिदायत देता कि कोई भी अंदर न आने पाए। अगर कोई छात्रा या स्टाफ मेंबर किसी ज़रूरी काम से भी आता, तो गार्ड कह देता कि “प्रिंसिपल सर गेस्ट के साथ हैं,” और उसे लौटा देता।
नई लड़कियों के लिए टॉर्चर
छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल की नीयत शुरू से ही खराब रही है। वह रात में भी उन्हें अश्लील मैसेज भेजकर मानसिक रूप से परेशान करता है।
उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जिन छात्राओं का यह अंतिम वर्ष है, वे तो कॉलेज से चली जाएंगी लेकिन जो लड़कियां आने वाले वर्षों में यहां पढ़ने आएंगी उनके लिए यह कॉलेज किसी टॉर्चर सेंटर से कम नहीं होगा।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
कॉलेज एजुकेशन कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर विजय पंचौली ने बताया कि नोडल प्राचार्य के साथ छात्राएं 7 अप्रैल को उनके कार्यालय में आई थीं और उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सौंपी है।
यह शिकायत डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन राजस्थान को भेज दी गई है। साथ ही इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए एक जांच कमेटी गठित करने का निवेदन भी डायरेक्टर से किया गया है।
राजस्थान न्यूज: पुलिस हिरासत में मौत, पिता बोले- बेटे को टॉर्चर कर मार दिया
राजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO
राजस्थान न्यूज: कार-ट्रेलर भिड़ंत 6 माह की बच्ची समेत माता-पिता, दादा-दादी की मौत