राजस्थान न्यूज: नीली गाड़ी में बैठकर आए बदमाशों ने एक फोटोग्राफर को सीने में गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन जैसे ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, झालावाड़ जिले में दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई।
दरअसल, मृतक की पहचान 20 वर्षीय शंभू सिंह निवासी लहसुड़िया (डग) के रूप में हुई। शंभू अपने साथी दीपक के साथ मेघवाल बास में एक शादी में वीडियोग्राफी करने गया था। बैंड-बाजे बज रहे थे, शंभू पीछे चल रहा था लोगों की फोटो लेने के लिए। इसी दौरान पीछे से एक नीले रंग की गाड़ी आई। उसमें बदमाश बैठे थे। हॉर्न बजाते ही शंभू पीछे मुड़ा, इतने में ही बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी।
शंभू जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया।

साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रेहान को पकड़ा। जब उसकी पहचान सामने आई तो इलाके में तनाव बढ़ गया।
सोंधिया समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर डग-चौमहला रोड जाम कर दिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। रायपुर SHO जो लोगों को शांत कराने पहुंचे, उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
विवाद के चलते 15 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई। भवानी मंडी, पिड़ावा क्षेत्र और गंगधार में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
मौके पर कलेक्टर अजय राठौड़ और SP ऋचा तोमर पहुंचे और समझाइश की। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
लेकिन जिन लोगों की दुकानें और घर जल गए, अब वे सड़क पर आ गए हैं और प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं।
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे ने थाना तोड़कर अपराधी छुड़ाया, एईएन को मारने की धमकी
राजस्थान न्यूज: आधी रात महिला के कमरे में घुसा टीचर, तकिए से दबाया मुंह, फिर… VIDEO
राजस्थान न्यूज: बिना इजाजत बच्ची का ऑपरेशन, पेट में 200 टांके; मौत के बाद 3 डॉक्टरों पर FIR