राजस्थान न्यूज: एक पिता अपनी ढाई साल की बच्ची की मौत के बाद न्याय के लिए मानवाधिकार आयोग, चिकित्सा विभाग, बाल आयोग, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया तक गया लेकिन बात नहीं सुनी गई।
पिता का आरोप- बेटी का बिना इजाजत ऑपरेशन किया। पेट चीरकर लगाए गए 200 टांके। दर्दनाक हालत में बच्ची की मौत।
डॉक्टरों का कहना- जांच में हमें क्लीन चिट मिली।
अब जानिए पूरा मामला…
बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र निवासी जगदीश चंद्र खत्री ने अपनी ढाई साल की बेटी हैजल की मौत को लेकर बीकानेर और जयपुर के तीन डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पिता का कहना है कि उनकी बेटी को पहले सामान्य बुखार की शिकायत पर बीकानेर के मारवाड़ अस्पताल में डॉक्टर गौरव गोम्बर को दिखाया गया था। कुछ दिन इलाज के बाद डॉक्टर ने बच्ची को जयपुर के हॉस्पिटल ऑफ पेशेंट केयर (HOP) रैफर कर दिया।
जयपुर में डॉक्टर अंकित मंगला और डॉक्टर प्रियंका मित्तल की देखरेख में बच्ची का ऑपरेशन हुआ। पिता का आरोप है कि बिना अनुमति के बच्ची का पेट चीरकर यूरेटर रिप्लांट सर्जरी की गई, जिसमें स्टेंट लगाया गया और करीब 200 टांके लगाए गए। ऑपरेशन के बाद बच्ची की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और उसे नई दिल्ली के वेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां 20 नवम्बर को उसकी मौत हो गई।
राजस्थान न्यूज.
पिता ने न्याय के लिए हर दरवाजा खटखटाए लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिरकार डॉक्टर गौरव गोम्बर, डॉक्टर अंकित मंगला और डॉक्टर प्रियंका मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
सदर थाने के एएसआई अशोक ने पुष्टि की है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच प्रक्रिया जारी है। डॉक्टर्स के बयान लिए जा रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: आधी रात महिला के कमरे में घुसा टीचर, तकिए से दबाया मुंह, फिर… VIDEO
राजस्थान न्यूज: बेटा न होने पर जुड़वा बेटियों संग पत्नी को सड़क पर छोड़ा
राजस्थान न्यूज: मां के साथ चल रही बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी