राजस्थान न्यूज: भरतपुर के पुरोहित मोहल्ले में रविवार को एक ऐसा झगड़ा हुआ जो सीधे अस्पताल तक पहुंच गया। मामूली दिखने वाला संपत्ति विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि बीजेपी नेता ऋषभ बंसल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर करना पड़ा।
ऋषभ बंसल जो मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष हैं और सर्राफा कारोबार से भी जुड़े हैं, अपने भतीजे गौरव द्वारा खरीदे गए मकान को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। पड़ोसी राजकुमार और उसके परिवार का कहना था कि उस मकान के बरामदे में उनका भी हिस्सा है। कई दिनों से इसी बात को लेकर कहा-सुनी चल रही थी।
रविवार को ऋषभ अपने दोस्त और पार्षद नरेश कुमार के साथ बातचीत करने पहुंचे। बात चल ही रही थी कि ऊपर से किसी ने पत्थर फेंक दिया जो सीधे ऋषभ के सिर पर लगा। वे नीचे गिर पड़े और खून बहने लगा।
नरेश उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। पहले आरबीएम में इलाज हुआ, फिर हालत बिगड़ने पर जयपुर के सीके बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी रीढ़ और गर्दन की हड्डी टूट गई है और सिर में भी गंभीर चोट है।
कोतवाली थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि मकान को ताला लगाकर सील कर दिया गया है। परिजनों से रिपोर्ट मांगी गई है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: कोटा के सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, VIDEO
राजस्थान न्यूज: इंस्टा पर हुई दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग और दो साल तक रेप; लाखों रुपए ऐंठे