राजस्थान न्यूज: शराबी पिता को बेटे ने कैंची घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। फिर बड़े भाई को फोन कर कहा- मैंने पापा को मार दिया है।
जब बड़ा भाई घर पहुंचा तो देखा कि पिता लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे।
दरअसल, जयपुर के मुरलीपुरा क्षेत्र की विजयवाड़ी कॉलोनी में रहने वाले रमेश प्रजापत पेशे से दर्जी थे और अक्सर नशे में रहते थे। उनके साथ घर में उनका छोटा बेटा आशीष और बेटी भी रहती थी।
आशीष एक मैकेनिक का काम करता है जबकि उसकी बहन पढ़ाई कर रही है। पिता रमेश की शराब की लत की वजह से घर में अक्सर कलह होती रहती थी।
7 अप्रैल की रात करीब 8 बजे पिता और बेटे के बीच कहासुनी शुरू हुई। बात इतनी बढ़ गई कि तू-तू मैं-मैं ने झगड़े का रूप ले लिया।
तभी आशीष ने गुस्से में आपा खो दिया। उसने पास पड़ी कैंची उठाई और सीधे अपने पिता रमेश के गले में घोंप दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
जैसे ही कैंची गले में घुसी तो इन्टरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई। रमेश धीरे-धीरे बेसुध होने लगे और उनकी सांसें टूटने लगीं।
आशीष घबरा गया। उसने तुरंत अपने बड़े भाई प्रदीप को फोन किया और कहा- “मैंने पापा को मार दिया है” और फिर भाग गया।
अचानक ऐसा कॉल आने पर प्रदीप को पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन बेचैनी में वह दौड़कर घर पहुंचा। दरवाजा खुला मिला और अंदर घुसते ही उसने देखा कि पिता खून से सने फर्श पर पड़े हैं।
प्रदीप तुरंत उन्हें पास के अस्पताल लेकर गया। वहां से उन्हें गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने पिता रमेश को मृत घोषित कर दिया। खून सांस की नली में जम गया था जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
बड़े बेटे के सामने पिता की लाश पड़ी थी और उस मौत का जिम्मेदार उसका छोटा भाई था। भारी मन से वह अगले दिन मुरलीपुरा थाने गया और आशीष के खिलाफ अपने ही पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 8 अप्रैल को फरार चल रहे आशीष को गिरफ्तार कर लिया। आज बुधवार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: भाजपा व कांग्रेस के नेता खुलेआम कर रहे अपराध
राजस्थान न्यूज: 25 वर्षीय विवाहित ने किया सुसाइड, पिता बोले- बेटी को टॉर्चर किया
राजस्थान न्यूज: बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, पड़ोसी से था संपत्ति विवाद