राजस्थान न्यूज: जहां लोग घिबली एआई से आर्ट बनाकर अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
वहीं, जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवती को उसकी एआई से बनाई गई अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, करणी विहार इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इमरान नाम का एक युवक उसे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा है।
आरोपी युवती को धमकी देता है कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो एआई की मदद से उसकी एक अश्लील फोटो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिससे युवती और उसके परिवार की बदनामी होगी।
पीड़िता ने बताया कि जब वह कॉलेज जाती है तो रास्ते में आरोपी उसका पीछा करता है। कई बार बीच रास्ते में उसे रोककर छेड़छाड़ करता है जिससे वह कॉलेज जाने से भी घबराने लगी है क्योंकि आरोपी उसे देखकर अक्सर गंदे और अश्लील कमेंट करता है।
युवती ने यह भी बताया कि आरोपी के पास उसका मोबाइल नंबर है और वह उसे अलग अलग नंबर्स से लगातार कॉल करके परेशान करता है।
पीड़िता ने करणी विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जहां एआई का इस तरह से दुरुपयोग किया गया हो बल्कि अब आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें अपराधी लड़कियों की फोटोज को एआई की मदद से एडिट कर अश्लील बना देते हैं। फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं जो एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
जयपुर में 9 लोगों को कुचलने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता उस्मान खान, अब तक 3 की मौत
राजस्थान न्यूज: विवादित बयान पर भाजपा ने किया पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को निलंबित
राजस्थान न्यूज: नेता प्रतिपक्ष जूली के दर्शन के बाद भाजपा नेता ने राम मंदिर में छिड़का गंगाजल