Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइमराजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे ने थाना तोड़कर अपराधी छुड़ाया, एईएन...

राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे ने थाना तोड़कर अपराधी छुड़ाया, एईएन को मारने की धमकी

राजस्थान न्यूज: कोटपूतली में विधायक हंसराज पटेल के बेटे पंकज पटेल ने आबकारी थाने में घुसकर तोड़फोड़ की, पुलिसकर्मियों से मारपीट की और अवैध शराब के आरोपी को छुड़ाकर ले गया।

इसके बाद एक अन्य घटना में बिजली विभाग के एईएन को जान से मारने की धमकी दी और ऑफिस में तोड़फोड़ की।

दरअसल, मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे प्रागपुरा आबकारी थाना एएसआई पदमसिंह को सूचना मिली कि सुंदरपुरा गौशाला तिराहे के पास अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस ने दबिश दी और आरोपी जेपी योगी को पकड़कर थाने लाया गया।

विधायक हंसराज पटेल का बेटा पंकज पटेल।

थाने में पूछताछ शुरू ही हुई थी कि विधायक के बेटे पंकज पटेल का फोन आया। उसने आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया। जब मना किया गया तो पहले गालियां दी और फिर धमकी दी कि “मैं 20 मिनट में थाने आ रहा हूं, तुम वहीं रुको।”

कुछ देर बाद 8-10 गाड़ियों में भरकर करीब 50 लोग थाने पहुंच गए। पंकज पटेल भी उनके साथ था। इन लोगों ने थाने में घुसते ही मोबाइल छीनने, मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मेन गेट और बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। हालात बिगड़ते देख एएसआई किसी तरह वहां से निकलकर मुख्य थाने पहुंचे और जाप्ता बुलवाया। तब तक आरोपी को छुड़ाकर ले जाया जा चुका था।

इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। सभी का मेडिकल कराया गया है। पंकज पटेल समेत अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एईएन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

एईएन को जान से मारने की धमकी, ऑफिस में तोड़फोड़

एईएन लाखन सिंह ने इस संबंध में कलेक्टर को एक पत्र लिखकर बताया कि 22 अप्रैल 2025 को करीब 4:30 बजे शाम, रॉयल किंग होटल पनियाला हाईवे पर मेसर्स दिलीप रावत के स्थान पर लगे हुए अवैध सिंगल फेस ट्रांसफॉर्मर को कनिष्ठ अभियांता राम लखन और फीडर इंचार्ज की टीम के साथ मिलकर उतारा गया। होटल मालिक दिलीप रावत जो हरियाणा निवासी हैं, ने मौके पर बताया कि उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए विधायक हंसराज के एक कार्यकर्ता दिनेश को 1 लाख 4 हजार रुपये दिए थे, जबकि विभाग में केवल 8294 रुपये की डिमांड नोट जमा हुई थी।

ट्रांसफॉर्मर हटाए जाने के तुरंत बाद विधायक महोदय के बड़े पुत्र का फोन आया जिसमें उन्होंने ट्रांसफॉर्मर को वापस लगाने के लिए दबाव डाला और कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह अपने आदमियों के साथ आकर कार्रवाई करेंगे। थोड़ी ही देर में कई गाड़ियों में भरकर पंकज पटेल लाठी-डंडों के साथ सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ की, लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और अपने साथ ले गए, साथ ही कार्यालय पर ताला लगा दिया।

मुझे सूचना मिली कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है और मैं जान बचाने के लिए कोटपुतली से बाहर भाग गया मोबाइल फोन भी बंद कर दिया। इस दौरान मेरी निजी कार RJ 02 CC 4090 कार्यालय में ही खड़ी रह गई। कार्यालय का ताला लगाकर मुझे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मैं बेहद डरा हुआ हूं और मेरी जान को खतरा है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंकज पटेल की होगी।

राजस्थान न्यूज: मां के साथ चल रही बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी

राजस्थान न्यूज: 5 वर्षीय बच्ची पर गिरी 100 किलो की पट्टी, सिर फटने से मौत

राजस्थान न्यूज: आज आनी थी बारात, पिता बोले- बेटी सुसाइड नहीं कर सकती हत्या है

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!