राजस्थान न्यूज: जोधपुर के एयरफोर्स थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही एक 5 साल की मासूम बच्ची को उसकी मां के सामने टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त बच्ची अपनी मां का हाथ पकड़े हुए सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक आई कार ने उसे इतनी जोर से उड़ा दिया कि वह करीब 25 फीट दूर जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
घायल बच्ची को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान कर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है और इलाके में पूछताछ की जा रही है।
जयपुर के इंजीनियर को आतंकी ने पत्नी के सामने मारी गोली
राजस्थान न्यूज: 5 वर्षीय बच्ची पर गिरी 100 किलो की पट्टी, सिर फटने से मौत