राजस्थान न्यूज: अलवर के कोतवाली थाना इलाके के मनु मार्ग क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। चलते ई-रिक्शा से दो बदमाशों ने एक बच्चे को बाहर खींचने की कोशिश की।
इस पर बच्चे के मामा ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को बाइक से नीचे गिरा दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।
दरअसल, रविवार रात 8:00 बजे लोकेश और उसकी बहन बबीता अपने बेटे के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मनु मार्ग स्थित अपने घर के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश उनकी ई-रिक्शा के करीब आए और बबीता की गोद में बैठे बच्चे का हाथ पकड़कर खींचने लगे। इस पर पास में बैठे मामा लोकेश ने फुर्ती दिखाते हुए एक बदमाश को बाइक से नीचे गिरा दिया। उसका साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।
घटना घर के पास की होने के कारण आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पकड़े गए आरोपी को लोगों ने सड़क किनारे बैठा दिया, पहले उसके कपड़े उतरवाए और फिर जमकर धुनाई की।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद खान निवासी मूंगस्का, अलवर के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, वहीं फरार आरोपी की तलाश भी जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: कोटा के सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, VIDEO
राजस्थान न्यूज: इंस्टा पर हुई दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग और दो साल तक रेप; लाखों रुपए ऐंठे
नागौर न्यूज: डेगाना की टीचर ने प्रेमी संग 22 साल के युवक की हत्या कर शव दफनाया