राजस्थान न्यूज: पुलवामा हमले में शहीद हुए कोटा जिले के सांगोद निवासी सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की बेटी की शादी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने वचन को निभाते हुए मायरा भरकर भाई का फर्ज अदा किया।
शहादत के बाद जब बिरला शहीद के घर पहुंचे थे, तब उन्होंने वीरांगना मधुबाला मीणा से वादा किया था कि जब भी उनकी बेटियों की शादी होगी, वे भाई बनकर हर रस्म निभाएंगे। उसी वादे को निभाते हुए 11 अप्रैल को रीना मीणा के भात कार्यक्रम में ओम बिरला ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मायरा भरा, बहन को चुनरी ओढ़ाई और तिलक लगवाया।
इस दौरान राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री व सांगोद विधायक हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जब वीरांगना मधुबाला, ओम बिरला और परिवार के सदस्य शहीद हेमराज मीणा को याद कर भावुक हो उठे।
पिछले छह वर्षों से वीरांगना राखी पर ओम बिरला को भाई मानकर राखी बांधती हैं और बिरला भी परिवार की हर ज़िम्मेदारी में साथ खड़े रहते हैं। शहीद की सबसे बड़ी बेटी रीना मीणा की शादी 14 अप्रैल को रायपुरा (कोटा) से आई बारात के साथ होगी। रीना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। शहीद के अन्य बच्चे भी पढ़ाई में जुटे हैं।
राजस्थान न्यूज: BJP नेता की दर्दनाक मौत, पड़ोसी ने सिर पर फेंका पत्थर तोड़ी रीढ़ की हड्डी
राजस्थान न्यूज: सुसाइड से पहले सैलून संचालक ने किए श्याम बाबा के दर्शन, नोट में लिखा-
राजस्थान न्यूज: बेटे ने पिता के गले में घोंपी कैंची, भाई को कहा- मैंने मार दिया