राजस्थान न्यूज: बाड़मेर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली दहेज हत्या की घटना सामने आई है। बलदेव नगर निवासी नवविवाहिता खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल, खुशबू की शादी 29 नवंबर 2023 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बलदेव नगर निवासी खेताराम माली के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी। परिवार ने अपनी सामर्थ्यानुसार विवाह में गहने, कपड़े, घरेलू सामान और नकदी सहित दान-दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद खुशबू को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।

परिजनों के अनुसार, खुशबू के पति खेताराम, ससुर मोहन लाल, सास पांची देवी और ननंद जसोदा ने मिलकर 5 लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के हार की मांग रखी। जब खुशबू के मायके वाले इस मांग को पूरा नहीं कर सके, तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। कई बार उसे घर से निकाल दिया गया। परिवार ने समाज के बुजुर्गों की मौजूदगी में पंचायत बुलाकर सुलह कराने की भी कोशिश की, लेकिन हर बार ससुराल वालों ने झूठा आश्वासन देकर बात को टाल दिया।
खुशबू ने अपने वैवाहिक जीवन को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन लगातार हो रही प्रताड़ना और पति के कथित अवैध संबंधों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि खेताराम शराब के नशे में अक्सर खुशबू के साथ मारपीट करता था।

घटना 12 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 9 बजे की है, जब खुशबू के भाई सवाई को खेताराम का फोन आया और उसने सिर्फ इतना कहा कि “तुम्हारी बहन मर गई है, देखना है तो आ जाओ।” परिजन तत्काल खेताराम के घर पहुंचे, जहां उन्होंने खुशबू को ऊपरी मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। परिजनों का साफ आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
परिजनों ने बताया कि खुशबू के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और ताऊजी ने ही उनकी बड़ी बेटी की शादी में काफी दहेज दिया था। इसी आधार पर ससुराल वाले खुशबू पर भी अधिक दहेज लाने का दबाव डालते थे। जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिको थाना पुलिस के अनुसार, मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पति खेताराम, ससुर मोहनलाल, सास पांची देवी और ननंद जसोदा के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: जिस बेटे को साथ बैठाकर पिलाई शराब, उसी ने उतारा मौत के घाट
राजस्थान न्यूज: BJP नेता की दर्दनाक मौत, पड़ोसी ने सिर पर फेंका पत्थर तोड़ी रीढ़ की हड्डी
राजस्थान न्यूज: जेल प्रहरी परीक्षा में खोलनी पड़ी पैंट, अभ्यर्थियों पर मधुमक्खियों का हमला