राजस्थान न्यूज: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सुंदरपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय विवाहिता स्नेहलता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
ससुराल पक्ष ने उसकी मौत की सूचना पीहर पक्ष को दिए बिना ही जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया। जब स्नेहलता का भाई और परिवार गांव पहुंचे, तो श्मशान घाट में केवल उसकी अस्थियां मिलीं।
दरअसल, स्नेहलता की शादी 2020 में सुंदरपुरा निवासी 30 वर्षीय महेंद्र कंसाना से हुई थी। जो एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। दोनों का एक दो वर्षीय बेटा भी है। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा स्नेहलता को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका के भाई ने बताया कि दो दिन पहले ही उसकी बहन से फोन पर बात हुई थी। स्नेहलता ने कहा था- “भैया ससुराल वालों को समझाओ परेशान न करें।”

इसके बाद आज शुक्रवार सुबह एक रिश्तेदार का फोन आया जिसने बताया कि स्नेहलता की मौत हो गई है। उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यह सुनकर परिजन तुरंत सुंदरपुरा गांव पहुंचे लेकिन तब तक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार पूरा किया जा चुका था। वहां कोई नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक (FSL) टीम को भी बुलाया गया ताकि मौके से सबूत जुटाए जा सकें।
स्नेहलता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। परिजनों की मांग है कि स्नेहलता की मौत की गहराई से जांच हो और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
राजस्थान न्यूज: पत्नी से छेड़छाड़, पति ने पकड़ा तो युवक ने खुद का गला काटा
राजस्थान न्यूज: भयंकर टक्कर से ऊंटनी के पेट से बच्चा बाहर, 9 ऊंटों की दर्दनाक मौत
राजस्थान न्यूज: तांत्रिक कर रहा था युवती से रेप, पति ने नग्न हालत में पकड़ा; कोर्ट से उम्रकैद