राजस्थान न्यूज: राजधानी जयपुर में अल्पसंख्यक मामलात विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी के अचानक लापता हो जाने पर हड़कंप मच गया।
परिजनों ने एक सरकारी अधिकारी पर बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
हालांकि मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला खुद थाने पहुंची और स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से उस अधिकारी के साथ रह रही है।
दरअसल, 28 अप्रैल को जयपुर के बजाज नगर थाने में अलवर में तैनात सरकारी अधिकारी अमन खिलेदार के खिलाफ महिला अधिकारी के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई। पिता का कहना है कि उनकी बेटी जयपुर किसी सरकारी बैठक में शामिल होने आई थी, इसके बाद से वह लापता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमन खिलेदार ने बेटी को जबरदस्ती अगवा कर लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
परिजनों ने बताया कि महिला अधिकारी के घर से जेवरात और नकदी भी गायब है। पिता ने कहा कि उन्हें शक है कि उनकी बेटी अमन के प्रभाव में आकर गलत फैसले ले रही है और उसे गंभीर खतरा हो सकता है।
थाने पहुंच कर दी सफाई
मामला दर्ज होने के बाद अगले ही दिन महिला अधिकारी खुद अमन खिलेदार के साथ बजाज नगर थाने पहुंची। पुलिस के सामने दोनों ने स्पष्ट किया कि वे एक-दूसरे के संपर्क में लंबे समय से हैं और अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बारे में अलवर की कलक्टर अर्तिका शुक्ला को सूचित किया जा चुका है और शादी के लिए आवेदन भी दे रखा है।
मामले में दोनों पक्षों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां लड़की के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने कहा कि बयान के आधार पर जांच की दिशा तय की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई होगी।
नागौर के युवक 2 लाख में बेच रहे थे 10 लाख के नकली नोट
अशोक गहलोत- BJP-RSS सिर्फ चुनाव जीतना चाहती, पुनर्गठन में नियम तोड़ रहे; कलेक्टरों पर दबाव
राजस्थान न्यूज: नशे में महिला ने कार से मारी टक्कर, पिता के साथ जा रही बच्ची की मौत