राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौटे एक सैलून संचालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा- “मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूँ।”
मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं, जो उसके साथ ही दर्शन के लिए गए थे।
दरअसल, मूल रूप से अजमेर निवासी 35 वर्षीय मनीष वर्मा कोटा में एक किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। वह तलवंडी इलाके में एक छोटी सी सैलून की दुकान भी चलाता था। मनीष श्याम बाबा के प्रति गहरी श्रद्धा रखता था। वह अपने परिवार के साथ एकादशी के दिन खाटूश्याम जी के दर्शन करने गया। दर्शन के बाद सभी अजमेर स्थित घर गए और फिर शाम को पूरा परिवार कोटा वापस लौट आया।
रात में थका हुआ परिवार जल्दी सो गया। सुबह मनीष की पत्नी ने उसके लिए नाश्ता बनाया, जिसे खाकर वह दुकान के लिए रवाना हो गया। काफी देर बाद पत्नी ने उसे कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह सैलून पहुंची। उसने देखा कि बाहर का दरवाज़ा नहीं खुल रहा। जब वह पीछे के दरवाज़े से दुकान के अंदर गई, तो मनीष पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला।
उसे देखकर पत्नी चीख पड़ी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस को सैलून से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा-
“I miss you मुझे माफ कर देना, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूँ।”
हँसता-खेलता मनीष का पूरा परिवार उसकी मौत से बिखर गया है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट और परिवार से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: हॉट एयर बैलून से 80 फीट नीचे गिरा युवक, VIDEO
राजस्थान न्यूज: PWD XEn के पास ACB को मिली 4 करोड़ की अवैध संपत्ति
राजस्थान न्यूज: बेटे ने पिता के गले में घोंपी कैंची, भाई को कहा- मैंने मार दिया