राजस्थान न्यूज: रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ गए भीलवाड़ा के दो युवकों के साथ ऐसी घटना हुई जिसे सोचकर रूह कांप जाती है।
नौकरी का झांसा देकर उनसे काम करवाया गया और जब उन्होंने मेहनत की कमाई मांगी तो उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया गया। इस घटना ने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया बल्कि पुलिस की बेरुखी ने परिवार को और भी निराश किया।

दरअसल, भीलवाड़ा के गुलाबपुरा क्षेत्र के कानिया गांव में रहने वाले अभिषेक और विनोद आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों बेरोजगार थे और इसी दौरान गांव के एक परिचित ने उन्हें छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम बेचने का काम सुझाया। उस व्यक्ति के जरिए उनकी बात छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा से हुई।
इन दोनों ने बताया कि वहां दस हजार रुपए की सैलरी के साथ रहना और खाना भी मिलेगा। बात सही लगी तो 12 फरवरी 2025 को दोनों भाई कोरबा पहुंच गए और काम शुरू कर दिया।
दो महीने तक लगातार काम करने के बाद जब दोनों भाइयों ने सैलरी मांगी तो हालात बिगड़ने लगे। 14 अप्रैल की रात उन्हें कोरबा के एक गोदाम में ले जाकर बंद कर दिया गया। वहां चोरी का झूठा आरोप लगाकर गालियां दी गईं और कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पिटाई की गई। पैरों के नाखून प्लास से खींचे गए और बिजली के झटके दिए गए। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उनके परिवार को भेजा गया और तीस हजार रुपए की मांग की गई।
15 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे घरवालों ने छोटू गुर्जर को ऑनलाइन 23 हजार 950 रुपए भेजे। इसके बाद दोनों भाइयों को छोड़ दिया गया और वे जैसे-तैसे वापस गांव लौटे। लेकिन इसके बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ा गया।
17 अप्रैल को छोटू गुर्जर भी गांव पहुंच गया। रुद्रपुर चौराहे पर उसने दोनों भाइयों को रोका और फिर मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो अंजाम बुरा होगा।
पीड़ित अभिषेक का कहना है कि
छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा पार्टनर हैं। मुझे किस्त जमा करवाने के लिए रुपये चाहिए थे। जब मैंने एडवांस मांगा, तो उन्होंने बेरहमी से मारपीट की और करंट के झटके दिए।
अभिषेक के रिश्तेदार शंकर मेघवंशी ने बताया कि गुलाबपुरा थाने में हमें ही डांटने लगे और कहा कि मामला न बढ़ाओ।
गुलाबपुरा थानाधिकारी का कहना है कि मामला छत्तीसगढ़ का होने के कारण जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों युवकों की मेडिकल जांच करवाई जाएगी। किसी प्रकार का समझौते का दबाव नहीं बनाया गया है।
राजस्थान न्यूज: मासूम बच्चों के गले काटे, फिर माता-पिता ने काटी हाथ की नसें
राजस्थान न्यूज: तांत्रिक कर रहा था युवती से रेप, पति ने नग्न हालत में पकड़ा; कोर्ट से उम्रकैद
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार