राजस्थान न्यूज: सिरोही जिले के आबूरोड में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक मां, बेटा और बहू की जान चली गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। यह हादसा सियावा-सुरपगला गांव के बीच हुआ।
घटना के अनुसार, सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के वासा गांव के निवासी 50 वर्षीय भीमाराम जोगी, उनकी पत्नी लहरी, बेटा 27 वर्षीय हीरा और बहू पूजा अंबाजी से लौट रहे थे। पूजा की शादी हीरा के छोटे भाई से केवल दस दिन पहले हुई थी और यह परिवार बहू को पहली बार घर ले जा रहा था। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे।
जब वे आबूरोड-अंबाजी स्टेट हाईवे पर नागतोड़ा घाटी के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लहरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हीरा, भीमाराम और पूजा को गंभीर चोटें आईं और उन्हें एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान हीरा और पूजा की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करते हैं और पूजा के साथ घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस कारण हुआ। फिलहाल, भीमाराम का इलाज जारी है।
राजस्थान न्यूज: पत्नी के साथ युवक की वीडियो देख पति ने की आत्महत्या
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: बिना इजाजत बच्ची का ऑपरेशन, पेट में 200 टांके; मौत के बाद 3 डॉक्टरों पर FIR