राजस्थान न्यूज: एक पिता ने बेटी की शादी में बढ़-चढ़कर दहेज दिया, अपनी पढ़ी-लिखी बेटी दी। आज उसी पिता ने अपनी बेटी खो दी। कारण- ससुराल पक्ष की दहेज की भूख।
पति विदेश में ऐश करता देर रात लड़कियों से बातें करता। पत्नी टोकने पर कहता कि मैं ऐसा ही करूंगा, तू चाहे जिए या मरे।
दरअसल, जयपुर के करधनी निवासी गोपाल सिंह शेखावत ने अपनी पुत्री मेघना की शादी फरवरी 2023 में झोटवाड़ा के करणी नगर निवासी रवि राठौड़ से की थी।
दामाद विदेश में अच्छी नौकरी करता था। पिता ने सोचा कि बेटी खुश रहेगी लेकिन ऐसा हो ना सका। रवि ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया।
साथ ही अन्य परिजनों ने भी मेघना को टॉर्चर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसे अपने खर्च के लिए पैसे नहीं दिए जाते जिससे वह अपनी ज़रूरत की चीजें ले सके। इसलिए मेघना ने जॉब करने की सोची लेकिन उसके लिए भी मना कर दिया गया।
उसने रवि को भी बताया कि उसके साथ घर में कैसा व्यवहार होता है। इसपर पति ने कहा कि “मेरी माँ का कहना तुम्हें मानना होगा।”
कुछ समय के लिए रवि विदेश से घर लौटा लेकिन उसका व्यवहार मेघना के प्रति पहले जैसा ही बना रहा। वह 3 अप्रैल को वापस विदेश चला गया। 5 अप्रैल को रवि और मेघना के बीच फोन पर बातचीत हुई। उसी रात 25 वर्षीय मेघना ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रविवार सुबह मेघना ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार ने पहले उसे आवाज दी और फिर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद दरवाजा तोड़ दिया गया। अंदर कमरे में मेघना फंदे से लटकी हुई मिली।
घटना की सूचना झोटवाड़ा पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। उनका कहना है कि बेटी को दहेज के लिए टॉर्चर किया गया और छोटी-छोटी बातों पर परेशान किया जाता था।
जयपुर में 9 लोगों को कुचलने वाला कांग्रेस कार्यकर्ता उस्मान खान, अब तक 3 की मौत
राजस्थान न्यूज: जयपुर सीरियल ब्लास्ट-जिंदा बम मामले में चार दोषियों को उम्रकैद
राजस्थान न्यूज: विवादित बयान पर भाजपा ने किया पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को निलंबित