राजस्थान न्यूज: युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेतड़ी थाने के 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।

एसपी द्वारा जारी आदेश में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। यह कार्रवाई तब की गई जब मामले को लेकर समाज में आक्रोश फैल गया।
मृतक के पिता हनुमान प्रसाद ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
एसपी शरद चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, झुंझुनूं के खेतड़ी निवासी रवि ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया था। 24 फरवरी की रात को उसके मकान से 110 क्विंटल ग्वार कट्टों में भरकर रखा गया था जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई गई थी।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई। फुटेज में कुछ लोग गाड़ी में ग्वार के कट्टे ले जाते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अजीतगढ़ के सीपुर निवासी 28 वर्षीय पप्पू राम मीणा को 6 अप्रैल रविवार को अपनी बहन के ससुराल नयाबास जाते वक्त रास्ते में गिरफ्तार….पूरी खबर जानें…राजस्थान न्यूज: पुलिस हिरासत में मौत, पिता बोले- बेटे को टॉर्चर कर मार दिया
राजस्थान न्यूज: जैन मुनियों पर हमले में चित्तौड़गढ़ के 5 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग
राजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO