राजस्थान न्यूज: भरतपुर जिले के कामां कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक मामूली सड़क हादसे के बाद हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया।
बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में 7 महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
दरअसल, कामां कस्बे के विमल कुंड क्षेत्र में रहने वाले बंटी गुर्जर की कार सोमवार को एक युवक की स्कूटी से टकरा गई थी। इस टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद स्कूटी सवार युवक वहां से चला गया, लेकिन शाम होते-होते वह 10-15 लोगों के साथ बंटी के घर पर आ धमका।
घर पर हमला, गोलियों की बरसात
बदमाशों ने बंटी के घर पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। उस वक्त बंटी की पत्नी सोनिया बरामदे में खड़ी थी और उसकी गोद में 7 महीने की बेटी किट्टू थी। अचानक हुई गोलीबारी में सोनिया के हाथ में गोली लगी, जो बच्ची की कमर को पार कर गई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल सोनिया और किट्टू को कामां हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने किट्टू को मृत घोषित कर दिया। सोनिया का इलाज अभी जारी है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
राजस्थान न्यूज: दोस्त से बात कर शादीशुदा नर्सिंग ऑफिसर लटकी फंदे पर
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और ड्राइवर की मौत