राजस्थान न्यूज: भरतपुर के ज्वेलर और भाजपा नेता ऋषभ बंसल की शनिवार सुबह जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
6 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र में मकान विवाद के चलते उनके सिर पर तीसरी मंजिल से पत्थर फेंका गया था। पड़ोसियों द्वारा किए हमले में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। गंभीर हालत में उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दरअसल, ऋषभ बंसल मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष थे और सर्राफा कारोबार से जुड़े थे। 6 अप्रैल को भरतपुर के पुरोहित मोहल्ले में अपने भतीजे गौरव द्वारा खरीदे गए मकान के विवाद को सुलझाने पहुंचे थे।
वहीं, पड़ोसी नरेश चौधरी, राजकुमार चौधरी और उनके परिजन आ गए। मकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।
मृतक के भतीजे सौरभ का कहना है कि पड़ोसी हाथ में सरिए और डंडे लेकर आए। कहासुनी के बाद उन्होंने मुझे, भाई गौरव और अंकल ऋषभ को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान नरेश चौधरी ने छत से अंकल के ऊपर बड़ा पत्थर फेंका जो सिर पर गिरा और गंभीर चोट लगी। रीढ़ की हड्डी भी फ्रैक्चर हो गई।
इसके बाद परिजन ऋषभ को आरबीएम अस्पताल लेकर गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर के सीके बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 12 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।
भतीजे सौरभ की रिपोर्ट पर नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवादित मकान को प्रशासन ने पहले ही सील कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
राजस्थान न्यूज: बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, पड़ोसी से था संपत्ति विवाद
राजस्थान न्यूज: जिस बेटे को साथ बैठाकर पिलाई शराब, उसी ने उतारा मौत के घाट
राजस्थान न्यूज: भाजपा व कांग्रेस के नेता खुलेआम कर रहे अपराध