राजस्थान न्यूज: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन “AUDI” नाम से अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा पुत्र प्रभुलाल मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है।
आरोपी वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड दूदू जिला जयपुर में अधिशासी अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र ACB जयपुर नगर-प्रथम द्वारा किया जा रहा है।
गोपनीय जांच में खुलासा
गोपनीय सूत्रों एवं पूर्व में किए गए सत्यापन से यह तथ्य सामने आया कि आरोपी अधिकारी ने राजकीय सेवा में रहते हुए अब तक करीब 4 करोड़ रुपये की अवैध परिसंपत्तियां अर्जित की हैं, जो उनकी वैध आय से लगभग 200 प्रतिशत अधिक है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी आय से अधिक अर्जित संपत्ति से कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं। इनमें दो ऑडी कारें, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल शामिल हैं। इन वाहनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
संदिग्ध अधिकारी द्वारा अब तक की गई विदेश यात्राओं पर और महंगे होटलों में रुकने पर लगभग 45 लाख रुपये का खर्च किया गया है, जो उनकी घोषित आय से मेल नहीं खाता।
लग्जरी फ्लैट्स और फार्म हाउस
जयपुर के महल रोड स्थित पॉश इलाकों यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन में तीन महंगे लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त, दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के गांव बगड़ी में एक अत्यंत भव्य फार्म हाउस का निर्माण भी आरोपी अधिकारी द्वारा करवाया गया है।
बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन
आरोपी अधिकारी व उनके परिवारजनों के नाम से कुल 19 बैंकों में खाते होने की पुष्टि हुई है। इन खातों में कई करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है, जो उनके ज्ञात स्रोतों से मेल नहीं खाता।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी द्वारा संपत्तियां व वाहन खरीदने हेतु बैंकों से करोड़ों रुपये के लोन लिए गए, जिनका आश्चर्यजनक रूप से बहुत कम समय में भुगतान कर दिया गया। इस तरह की त्वरित चुकौती ने अधिकारियों को संदेह की ओर आकर्षित किया।
एसीबी द्वारा छापेमारी के स्थल
ACB ने जयपुर, दूदू व लालसोट में कुल 5 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है, जिनमें निम्नलिखित ठिकाने शामिल हैं-
- यूनिक एम्पोरिया VIT रोड महिमा पनोरमा के पास महल गांव रोड जगतपुरा जयपुर
- यूनिक न्यू टाउन VIT रोड महिमा पनोरमा के पीछे जगतपुरा जयपुर
- गांव बगड़ी तहसील लालसोट जिला दौसा में स्थित फार्म हाउस
- हरिप्रसाद मीणा का कार्यालय- अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड दूदू जिला जयपुर
- फ्रेंड्स कॉलोनी नरैना रोड, दूदू, जयपुर में स्थित किराए का आवास
राजस्थान न्यूज: 25 वर्षीय विवाहित ने किया सुसाइड, पिता बोले- बेटी को टॉर्चर किया
राजस्थान न्यूज: बेटे ने पिता के गले में घोंपी कैंची, भाई को कहा- मैंने मार दिया
राजस्थान न्यूज: जिला जज बनने की परीक्षा में सभी कैंडिडेट्स फेल