सीकर न्यूज: जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों को छुड़ाने गई टीम पर छतों से पथराव किया गया, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
दरअसल, मंगलवार रात करीब 11:30 बजे अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में पुलिस टीम पर हमला हुआ। पुलिस मारपीट के एक फरार आरोपी महिपाल को पकड़ने गई थी। इसी दौरान गांव में आरोपी के किसी परिचित की बारात निकल रही थी। बारात में शामिल लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
सूचना मिलते ही पांच थानों (अजीतगढ़, रींगस, खंडेला, श्रीमाधोपुर,थोई) की पुलिस टीम 30-40 जवानों के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची, ग्रामीणों ने अचानक छतों से पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने भी पुलिस पर हमला किया।
ग्रामीणों के हमले में थानाधिकारी मुकेश सेपट (अजीतगढ़) और थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव (खंडेला) सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। थानाधिकारी मुकेश को सिर में गहरी चोट लगी, जिसके कारण टांके लगाने पड़े।
हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त बल बुलाया गया, जिसके बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस ने इस मामले में 12 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि मुख्य आरोपी महिपाल अब भी फरार है।
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पुलिस की वीडियो बनाते हुए कहता है कि यह अजीतगढ़ पुलिस है, जो शादी में आकर लाठी-डंडे बरसा रही है। वह आगे कहता है, “तुम सस्पेंड होगे।”
वीडियो में कुछ लोग पुलिस के डंडे छीनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, जो पुलिस से धक्का-मुक्की कर रही हैं। हालात बिगड़ते देख पुलिस वहां से भागती है, लेकिन ग्रामीण उनके पीछे दौड़ते हैं और पथराव करते हैं, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
सीकर न्यूज: 15 मार्च को हुई एक मारपीट
यह पूरा मामला 15 मार्च को हुई एक मारपीट की घटना से जुड़ा है। रामनिवास नाम के व्यक्ति ने 22 मार्च को अजीतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी बोलेरो गाड़ी से अजीतगढ़ जा रहा था। तभी रास्ते में कैंपर और बाइक सवार कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली।
इनमें महिपाल, आशीष, सामोता, सायल, सुधीर, दीपू, सचिन, योगेश और मोहित सहित अन्य लोग शामिल थे। आरोपियों ने पहले गाड़ी पर लाठियां बरसाईं, फिर जबरन उसे नीचे उतारा और मारपीट की।
राजस्थान न्यूज: 7 महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या
खाटूश्यामजी न्यूज: विधायक की बजाय भाजपा नेता कुमावत से कटवाया थाने का फीता
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे