सीकर न्यूज: जिले के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
घटना के बाद परिवार के लोग बेहद परेशान हैं और उन्होंने नाबालिग के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
परिजनों के मुताबिक, लड़की घर से अचानक गायब हो गई। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। अंततः थक-हारकर परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि एक युवक लंबे समय से लड़की पर नजर रखे हुए था और मौका पाकर उसे अपने साथ भगा ले गया।
परिवार वालों ने युवक पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने की आशंका भी जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीकर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया है। टीम ने नाबालिग और आरोपी की तलाश के लिए कई संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और हर संभावित सुराग की बारीकी से जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज: पत्नी के साथ युवक की वीडियो देख पति ने की आत्महत्या
राजस्थान न्यूज: हादसे में मां-बेटा और बहु की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
राजस्थान न्यूज: कोटा बंद के दौरान हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे, आरोपी गिरफ्तार; VIDEO