Crime news: आए दिन जिस बीजेपी पर लॉरेंस गैंग को संरक्षण देने के आरोप लगते हैं, अब उसी पार्टी के एक नेता के घर हुए ग्रेनेड हमले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है।
इस वारदात को अंजाम देने में लॉरेंस गैंग के एक सदस्य ने पाकिस्तान के एक गैंगस्टर के साथ मिलकर काम किया।
सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की छवि एक खालिस्तान विरोधी के रूप में प्रस्तुत की जाती है, जबकि बीजेपी पर यह आरोप लगता रहा है कि वह लॉरेंस को राजनीतिक संरक्षण दे रही है, जिससे पुलिस उस पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर पा रही।
लेकिन अब पंजाब में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर हुए ग्रेनेड हमले ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। इस हमले में जीशान अख्तर का नाम सामने आया है, जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा है और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांछित है।
बताया जा रहा है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान के गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी के साथ मिलकर रची गई थी, जो इस हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इसके साथ ही दो आतंकी संगठनों ISI और बब्बर खालसा के नाम भी सामने आए हैं। इन संगठनों की संलिप्तता यह संकेत देती है कि इस हमले के पीछे पंजाब में धार्मिक तनाव और उग्रवाद फैलाने की मंशा थी।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है- क्या वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई खालिस्तान विरोधी है या फिर खालिस्तान समर्थक?
गौरतलब है कि इस हमले में शामिल बब्बर खालसा एक उग्रवादी संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य खालिस्तान की स्थापना करना है। इसके प्रमुख नेता तलविंदर सिंह परमार और सुखदेव सिंह बब्बर रहे हैं। यह संगठन भारत, कनाडा, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम तक फैला हुआ है और एक आतंकी संगठन के रूप में जाना जाता है।
इसी संगठन के आतंकवादी हैप्पी पासिया ने मनोरंजन कालिया के घर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला 8 अप्रैल की रात को किया गया। जब मनोरंजन कालिया अपने घर पर मौजूद थे। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन घर के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान हुआ।
अब जब लॉरेंस गैंग का सदस्य जीशान इस खालिस्तानी संगठन के एजेंडे को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी गैंगस्टर के साथ मिलकर बीजेपी के पूर्व मंत्री पर हमला करता है, तो सवाल उठता है कि लॉरेंस की असली भूमिका क्या है?
इस मामले में पंजाब पुलिस ने जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हमले में इस्तेमाल किए गए रिक्शे को भी जब्त कर लिया गया है।
वहीं बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में, जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है। पंजाब पुलिस कमजोर हो गई है और राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
राजस्थान न्यूज: भाजपा व कांग्रेस के नेता खुलेआम कर रहे अपराध
राजस्थान न्यूज: विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप; पति के नाजायज संबंध
राजस्थान न्यूज: BJP नेता की दर्दनाक मौत, पड़ोसी ने सिर पर फेंका पत्थर तोड़ी रीढ़ की हड्डी