Thursday, April 3, 2025
Homeराजस्थानSarkari Naukri: राजस्थान में 12वीं पास के लिए 13,252 पदों पर भर्ती

Sarkari Naukri: राजस्थान में 12वीं पास के लिए 13,252 पदों पर भर्ती

Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RMES) के तहत 13,252 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

महत्वपूर्ण जानकारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) भर्ती 2025

  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) – 2634, नर्स – 1941
  • खंड कार्यक्रम अधिकारी – 53, डाटा एंट्री ऑफिसर – 177
  • लेखा सहायक – 272, फार्मा सहायक – 499
  • सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक – 565, सामाजिक कार्यकर्ता – 72
  • अस्पताल प्रशासक – 44, मेडिकल लैब टेक्नीशियन – 414
  • कंपाउंडर (आयुर्वेद) – 261, पब्लिक हेल्थ केयर नर्स – 102
  • रिहेबिलिटेशन कार्यकर्ता – 633, नर्सिंग ट्रेनर – 56
  • ऑडियोलॉजिस्ट – 42, मानसिक स्वास्थ्य नर्स – 49
  • फिजियोथेरेपिस्ट सहायक – 58, सीनियर काउंसलर – 40
  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 159, नर्सिंग इंचार्ज – 04
  • बायोमेडिकल इंजीनियर – 35

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RMES) भर्ती 2025

  • नर्स ग्रेड 2 – 4466, लैब टेक्नीशियन – 321
  • मेडिकल सोशल वर्कर – 60, नर्सिंग ट्यूटर – 240
  • ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट – 28, बायोमेडिकल इंजीनियर – 13
  • फिजियोथेरेपिस्ट – 14

आवेदन और परीक्षा तिथियाँ

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मई 2025
  • परीक्षा: 2 जून – 12 जून 2025
  • उत्तर कुंजी जारी: जून-जुलाई 2025
  • फाइनल रिजल्ट: 13 नवंबर 2025

आयु सीमा

  • 18-40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
  • आयु गणना: 1 जनवरी 2025

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / क्रीमीलेयर ओबीसी / एमबीसी – ₹600
  • नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस – ₹400
  • एससी / एसटी / दिव्यांग – ₹400

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (कंप्यूटर/टैबलेट आधारित)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

परीक्षा पैटर्न

  • अवधि: 2 घंटे | अंक: 200
  • विषय: हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित
  • नकारात्मक अंकन संभव

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में 12वीं, GNM, डिप्लोमा, स्नातक (ग्रेजुएशन) या परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएशन) की डिग्री होना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करें?

  1. rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. भर्ती अधिसूचना पढ़ें और पात्रता जांचें।
  3. ऑनलाइन आवेदन भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  4. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

राजस्थान न्यूज: जबरन शादी कर करता रहा रेप और मारपीट

राजस्थान न्यूज: 7 महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या

राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!