अजमेर न्यूज: मांगलियावास थाना क्षेत्र में रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर बस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पाली आगार की रोडवेज बस चला रहे ड्राइवर रविन्द्र सिंह निवासी बोरून्दा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को वे अजमेर बस स्टैंड से सवारियां लेकर ब्यावर के लिए रवाना हुए थे। बस में कंडक्टर अशोक पुरी भी साथ था। रात करीब 9:30 बजे रामगंज पुलिया के पास ट्रैफिक जाम के कारण बस रोकनी पड़ी।
इसी दौरान एक ईको गाड़ी का चालक पहुंचा और बहसबाजी करने लगा। ड्राइवर ने जब जाम की स्थिति समझाई तो उसने धमकी दी और वहां से चला गया।
थोड़ी देर बाद जब बस डूमाडा पुलिया के पास पहुंची, तो उसी ईको चालक ने अपने तीन साथियों के साथ बोलेरो कैंपर से रास्ता रोकते हुए बस को घेर लिया। चारों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की और रोडवेज बस के कांच तोड़ दिए।
मारपीट करने वालों में रामगंज निवासी राजू गुर्जर, डूमाडा निवासी श्यामलाल गुर्जर, मेघवंशी मोहल्ला डूमाडा निवासी नरेश नट, और डूमाडा निवासी अशोक गुर्जर शामिल थे।
घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन मांगलियावास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया और बोलेरो कैंपर को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पिता- मैं मर जाऊंगा
राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की, आपत्तिजनक फोटो वायरल
राजस्थान न्यूज: हादसे में मां-बेटा और बहु की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी