अजमेर न्यूज़: अलवर गेट इलाके की एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने एक राशन डीलर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि वह राशन लेने दुकान पर गई थी, तभी आरोपी राशन डीलर से उसकी मुलाकात हुई। आरोपी ने कहा कि वह घर पर ही राशन पहुंचा देगा। इसके बहाने आरोपी को महिला के घर आने का मौका मिल गया। वह महिला के घर पहुंचा और बातचीत का बहाना बनाकर वहीं रुक गया।
इसी दौरान आरोपी ने महिला को नशीली दवा सूंघा दी, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने अचेत अवस्था में महिला के साथ बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए।
होश आने पर जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि कई बार रेप के दौरान वह गर्भवती भी हुई। आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात करवाने को मजबूर किया। एक बार नहीं, दो बार जब महिला गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसका एबॉर्शन करवाया।
महिला का कहना है कि आरोपी पिछले दस वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दरिंदगी कर रहा था।
कुछ समय पहले आरोपी उसे उसके हाल पर छोड़कर कहीं चला गया। महिला को लगा कि अब उसकी प्रताड़ना खत्म हो गई है। इस दौरान उसने कई बार पुलिस की मदद लेने का सोचा, लेकिन आरोपी की धमकियों के कारण वह चुप रही।
हालांकि, साल 2025 की शुरुआत में आरोपी फिर से महिला के संपर्क में आया और उसे दोबारा ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद वह फिर रेप और मारपीट करने लगा।
अब पीड़िता ने साहस जुटाकर अलवर गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
अजमेर न्यूज: 7वीं कक्षा की छात्रा से रेप, मोबाइल देकर फंसाया जाल में
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला