अजमेर न्यूज: वक्फ विधेयक 2025 को लेकर लोगों को भड़काने वाले कांग्रेस नेता और कर्नाटक के दावणगेरे से पूर्व पार्षद कबीर खान को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से उग्र विरोध करने की अपील की थी।
वीडियो में कबीर खान ने कहा था कि..
“मुख्यमंत्री को पत्र देने से कुछ नहीं होगा सड़कों पर उतरो। जलाओ, मरो, जान की आहुति दो। हर गांव से 8-10 मरना, बसे जलाना।”
कबीर खान के इस भड़काऊ बयान के बाद पुलिस उसकी तलाश में थी। जानकारी मिली थी कि वह अजमेर में छिपा हुआ है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि कर्नाटक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अजमेर में मौजूद है। इसके बाद अजमेर पुलिस की मदद से आरोपी को आदर्श नगर क्षेत्र से पकड़ा गया और उसे कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया गया।
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार
राजस्थान न्यूज: मासूम बच्चों के गले काटे, फिर माता-पिता ने काटी हाथ की नसें
राजस्थान न्यूज: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के 18 ठिकानों पर ईडी की रेड