नागौर न्यूज: जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की हरियाणा के नारनौल क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
हादसा रविवार सुबह का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और परिजनों को सूचित किया गया है।
दरअसल, हरियाणा के नारनौल जिले में गांव मिर्जापुर बाछौद की हवाई पट्टी के पास सुबह करीब पांच बजे रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
जानकारी मिलते ही जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि शव पटरी के बीचों-बीच पड़ा हुआ है, जबकि कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मृतक बाइक से ही वहां पहुंचा था और किसी कारणवश ट्रेन की चपेट में आ गया।
शव की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के पास आधार कार्ड मिला। दस्तावेज़ों के आधार पर उसकी पहचान 45 वर्षीय धन्ना राम निवासी नागौर के रूप में हुई।
शव को कब्जे में लेकर नारनौल के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज: हादसे में पत्नी की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं पति की हालत गंभीर
राजस्थान न्यूज: नाबालिग की शादी की तस्वीरें, पुलिस आई तो गांव से दूर कराई शादी